Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत छोटी आयु में उस ज्ञान ओर अनुभव को पा लिया है

बहुत छोटी आयु में उस ज्ञान ओर अनुभव को पा लिया है साहब ।
इतिहास साक्षी है  इसमें हमारा नहीं हमारे वंश का प्रभाव है ।
हंस का छोटा बच्चा आकाश कीं उन उचाईयों पर जा सकता है ।
सागर कीं लम्बी दूरी को नाप कर वापस अपने ठिकाने पर 
माता पिता के साथ ही ठहरता है ।
सागर से निकले हीरे मोती को पचाने की क्षमता ईश्वर ने उसी पंक्षी के वंश को प्रदान कीं है ।
फिर भी दुनिया के आलोचकों ने उस अनूठे पंछी की क्षमता 
ओर विशेषताको पहचानने कीं  भूल ही है ।।









एन.एस.राठौर हंस
बहुत छोटी आयु में उस ज्ञान ओर अनुभव को पा लिया है साहब ।
इतिहास साक्षी है  इसमें हमारा नहीं हमारे वंश का प्रभाव है ।
हंस का छोटा बच्चा आकाश कीं उन उचाईयों पर जा सकता है ।
सागर कीं लम्बी दूरी को नाप कर वापस अपने ठिकाने पर 
माता पिता के साथ ही ठहरता है ।
सागर से निकले हीरे मोती को पचाने की क्षमता ईश्वर ने उसी पंक्षी के वंश को प्रदान कीं है ।
फिर भी दुनिया के आलोचकों ने उस अनूठे पंछी की क्षमता 
ओर विशेषताको पहचानने कीं  भूल ही है ।।









एन.एस.राठौर हंस
nsrathor1481

N.S. RATHOR

New Creator

हंस