मैं किताब का खाली पन्ना थी, पिता ने मुझे लिख डाला है... अपने अनुभवों का निचोड़, उन्होंने मुझे सीख देकर बतलाया है... जीवन की हर चुनौती से लड़ सकूं, इस काबिल उन्होंने मुझे बनाया है... हमारी ख्वाहिशों को पूरा करने की खातिर, पिता ने अपनी जरूरतों को भी हँसते-हँसते भुलाया है... #187thquote #happyfathersday