Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ कभी पागलो की बस्ती में रहते है हम यहाँ अपनी ही

आओ कभी पागलो की बस्ती में
रहते है हम यहाँ अपनी ही मस्ती में
कोई हैं यहाँ जबरस्ती में
तो कोई है अपनों की ख़ुदपरस्ती मैं

कोई गीत मधुर गाता है
कोई सर से थाली बजाता है
कोई छोटी बात पर चिढ़ जाता है
कोई इशारों में समझाता है

कोई बिना बात मुसकाता है
कोई लफ्ज़ ना एक सुनता है
कोई दीवारों से भिड़ जाता है
कोई दरवाजे से टकराता है

कोई लैला लैला चिल्लाता है
ख़ुद को मजनूं कहलवाता है
कभी मुझसे लिपट जाता है
फिर अपना हाल सुनाता है

आओ कभी पागलो की बस्ती में
देखो कैसे रहते हम अपनी ही मस्ती में
सुनो बात हमारी सस्ती में
बैठकर ना आना बस इश्क़ वालो की कश्ती में
वरना रह जाओगे हमेशा पागलो वाली बस्ती में
आओ कभी पागलो की बस्ती में
रहते है हम यहाँ अपनी ही मस्ती में
कोई हैं यहाँ जबरस्ती में
तो कोई है अपनों की ख़ुदपरस्ती मैं

कोई गीत मधुर गाता है
कोई सर से थाली बजाता है
कोई छोटी बात पर चिढ़ जाता है
कोई इशारों में समझाता है

कोई बिना बात मुसकाता है
कोई लफ्ज़ ना एक सुनता है
कोई दीवारों से भिड़ जाता है
कोई दरवाजे से टकराता है

कोई लैला लैला चिल्लाता है
ख़ुद को मजनूं कहलवाता है
कभी मुझसे लिपट जाता है
फिर अपना हाल सुनाता है

आओ कभी पागलो की बस्ती में
देखो कैसे रहते हम अपनी ही मस्ती में
सुनो बात हमारी सस्ती में
बैठकर ना आना बस इश्क़ वालो की कश्ती में
वरना रह जाओगे हमेशा पागलो वाली बस्ती में