अजीब कश्मकश में हैं ये बेचारी ज़िन्दगी क्यूं नहीं मिलती अब छोटी बातों से इसे खुशी क्यूं सब होकर भी रूठी है अपनी हंसी क्यूं सब पाकर भी रह जाती है ये अकेली आखि़र क्या रह जाती है ऐसी कमी जिसे पूरा करने को चढ़ा जाते हैं हम इसकी ही बली!! #nocaption #lifeisimportant