White जिस्मानी मोहब्बत से परे जो मेरी रूह पर मरे चाहे मुझसे एक वादा न करे मगर मेरे लिए कुछ भी करे जो मेरे बचपने को सहे मुझे नादान न कहे वक़्त कैसा भी हो चाहे वो हर हाल में मुझे चाहे जो मेरे अल्फ़ाज़ों से ज्यादा मेरे जज़्बातों को समझे और मेरी बातों से ज्यादा मेरी खामोशी को समझे जो समझे कि तोहफ़े मुझे कीमती नहीं सादे पसंद है गुलदस्ता नहीं एक फूल पसंद है गुलाब नहीं सादा सा सदाबहार पसंद है ज्यादा कोई ख्वाहिश नहीं बस हाथों में किसी का हाथ पसंद है झूठे या बनावटी नहीं रिश्ते मुझे पाक पसंद हैं जो ताउम्र संग चल सके ऐसा किसी का साथ पसंद है! मोहब्बत में मुझे इरादे साफ और नीयत पाक पसंद है! _ प्रज्ञा ©Pragya Chandra #sad_shayari #loveshayari #pragyachandra