Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्कूल बैग आज वो बैग मिले जो कभी रोज के साथी हुआ क

स्कूल बैग 
आज वो बैग मिले जो कभी रोज के साथी हुआ करते थे,
जिसमें कुछ किताबें कुछ फटे पुराने पन्ने हुआ करते थे,
आज एक ज़माने के बाद उनको खोला तो बचपन याद आया,
बहुत खूब हुआ करते थे वो दिन जब स्कूल हर रोज जाया करते थे,
पुरानी यादों का वो सौगात मिला,
कुछ पुरानी नादाँ शरारतों का, 
तो कुछ छूटे - भूले ख्वाबों का,

स्कूल बैग आज वो बैग मिले जो कभी रोज के साथी हुआ करते थे, जिसमें कुछ किताबें कुछ फटे पुराने पन्ने हुआ करते थे, आज एक ज़माने के बाद उनको खोला तो बचपन याद आया, बहुत खूब हुआ करते थे वो दिन जब स्कूल हर रोज जाया करते थे, पुरानी यादों का वो सौगात मिला, कुछ पुरानी नादाँ शरारतों का, तो कुछ छूटे - भूले ख्वाबों का, #Life #Yaad #School #safar #MyPenStory

174 Views