पिता के पास कपड़े कम होते है... क्योंकि अपने हिस्से के हमें दे देते है! खुद रूखा सूखा में गुजारा कर लेते है... और हमें भर भरपेट खिला देते है! खुद बीमार होने पर दवाई तक नहीं लेते है... और हमारी दवा का हमेशा ख्याल रखते है! खुद कभी आँखों पर बूंदों की शिकन छिपा लेते है... लेकिन हमारे आंसू एक भी बर्दाश्त नहीं करते है! जीवन को संघर्षरत जीते है... हमें संघर्ष से बचाने की कोशिश करते है! क्यों है ना पिता सबसे महान!! ☺🙏 #HappyFather'sDay ✏✒-GauriSharma Happy fathers day my & all the father's 🙏🙏 #FathersDay