Nojoto: Largest Storytelling Platform

धर्म अधर्म की लड़ाई में एक सोलह बरस का योद्धा था

धर्म अधर्म  की लड़ाई में
एक सोलह बरस का योद्धा था

चक्रयुह भेदने का ज्ञान उसे प्राप्त था
अधर्म का विनाश करने
चल दिया वो अकेला था

पिता जिसके अर्जुन
माता  जिसकी सुभद्रा
भगवान श्री कृष्ण का वो शिष्य था

अपार साहस, धेर्य,जिसमें
वो एक वीर अभिमन्यु था

सात योद्धा से वो अकेला लडा
हार ना उसने मानी

युग युग्नातर तक अमर है
वीर अभिमन्यू की कहानी.
-शुभम खामकर #abhimanyu #mahabharat #
धर्म अधर्म  की लड़ाई में
एक सोलह बरस का योद्धा था

चक्रयुह भेदने का ज्ञान उसे प्राप्त था
अधर्म का विनाश करने
चल दिया वो अकेला था

पिता जिसके अर्जुन
माता  जिसकी सुभद्रा
भगवान श्री कृष्ण का वो शिष्य था

अपार साहस, धेर्य,जिसमें
वो एक वीर अभिमन्यु था

सात योद्धा से वो अकेला लडा
हार ना उसने मानी

युग युग्नातर तक अमर है
वीर अभिमन्यू की कहानी.
-शुभम खामकर #abhimanyu #mahabharat #