मेरे प्यारे सैंटा, मुझे कुछ खास चाहिए नहीं जिंदगी से अब मुझे जो भी जितना भी मिला, पूरा मिला दिल में है कोई खास खवाहिशें भी नहीं मेरे घर परिवार की खुशियाँ कायम रहें छोटी सी है इच्छा हमारी गर हो सके तो इस क्रिसमिस सारी दुनिया के साथ मेरी छोटी सी खवाहिश भी पूरी कर देना मेरे प्यारे सैंटा, प्यार और खुशियों से घर आँगन भर देना। । #सैंटा #nojotoquotesforall #nojotohindi #nojotowritersclub #anshulathakur #Christmas #wishes #dearsanta #feelings #truequotes