Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरहदों को हद में रहने दो लाँघने की ज़ुर्रत की तो जड़

सरहदों को हद में रहने दो
लाँघने की ज़ुर्रत की तो जड़ से जाओगे।
हम वंशज श्री राम और कृष्ण के हैं।
तलवार और प्यार दोनों समझते है। सरहद पर दीपावली मनाते देश के प्रधानमंत्री की ये तस्वीर मेरा मन मोह लेती है।उल्लास से उत्फुल्लित हुआ हृदय कह उठता है कि हे भारत की माँटी तुझे प्रणाम।वीरों को जन्म देने वाली इस धरा को दीप प्रज्वलित कर कृतज्ञता प्रकट करते सम्पूर्ण हिन्दुस्तानी सदैव तेरे ऋणी रहेंगे।
#हैप्पीदिवाली #पाठकपुराण #yqbaba  #yqdidi #yqhindi
सरहदों को हद में रहने दो
लाँघने की ज़ुर्रत की तो जड़ से जाओगे।
हम वंशज श्री राम और कृष्ण के हैं।
तलवार और प्यार दोनों समझते है। सरहद पर दीपावली मनाते देश के प्रधानमंत्री की ये तस्वीर मेरा मन मोह लेती है।उल्लास से उत्फुल्लित हुआ हृदय कह उठता है कि हे भारत की माँटी तुझे प्रणाम।वीरों को जन्म देने वाली इस धरा को दीप प्रज्वलित कर कृतज्ञता प्रकट करते सम्पूर्ण हिन्दुस्तानी सदैव तेरे ऋणी रहेंगे।
#हैप्पीदिवाली #पाठकपुराण #yqbaba  #yqdidi #yqhindi