इस तरह जो तुम रहते हो मुझमें की जब आंखें बंद हो तो तेरा चेहरा सामने आ जाता हैं, और खोलू तो तेरे नाम की आंसू की बूंदें। सरहदों की जरूरत तो मुल्कों को होती है, ये जो लकीर खींच रखा है तुमने उससे फर्क भी नहीं पड़ता ये दिल बस मुझमें तेरी मौजूदगी को ही ढूंढे।। #HeartBreak #maujudagi #loveQuotes #mere_alfaaz