Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो मेरा दोस्त भी हैं, मेरा हमनवा भी है, वो शख़्स स

जो मेरा दोस्त भी हैं, मेरा हमनवा भी है,
वो शख़्स सिर्फ भला ही नहीं बुरा भी है....

मै पूजती हूँ जिसे, उससे बेनियाज भी हूँ,
मेरी नज़र में वो पत्थर भी है, खुदा भी है....

सवाल नींद का होता तो कोई बात ना थीं,
हमारे सामने ख्वाबों का बवाल भी हैं....

अब कब तक समझाये अपने आप को,
ये दिल उसी की मुलाक़ात का सरताज भी हैं....

बेशक वो मेरे बारे में जानता होगा,
मगर इस बार गुनाह का हिस्सेदार वो भी हैं....💫


                              -इश्क़ ❣ वो शख़्स......💫
.
.
.
.
.
 #shayraehsaas #gazallover  #gulzaariyat 
#gulzarkiyaade
जो मेरा दोस्त भी हैं, मेरा हमनवा भी है,
वो शख़्स सिर्फ भला ही नहीं बुरा भी है....

मै पूजती हूँ जिसे, उससे बेनियाज भी हूँ,
मेरी नज़र में वो पत्थर भी है, खुदा भी है....

सवाल नींद का होता तो कोई बात ना थीं,
हमारे सामने ख्वाबों का बवाल भी हैं....

अब कब तक समझाये अपने आप को,
ये दिल उसी की मुलाक़ात का सरताज भी हैं....

बेशक वो मेरे बारे में जानता होगा,
मगर इस बार गुनाह का हिस्सेदार वो भी हैं....💫


                              -इश्क़ ❣ वो शख़्स......💫
.
.
.
.
.
 #shayraehsaas #gazallover  #gulzaariyat 
#gulzarkiyaade