आज तुम्हारे पास अपनों के लिए वक्त नहीं है ये बतलाने आए हो, आज तुम बहुत बड़े हो गए हो सबको ये जतलाने आए हो, जिंदगी तुम्हारी बहुत ही खुशहाल है ये दिखलाने आए हो, जाओ अब उनकी जिंदगी से दूर तुम क्यों उन्हें अपनी याद दिलाने आए हो, जिंदगी थे तुम जिनकी तुमने उन्हें ही ठुकराया है अब क्यों अपना एहसास कराने आए हो, जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तुम्हारी तुम मुंह मोड़ कर चले गए फिर क्यों उन्हें आज अपना बताने आए हो, आज इतने सालों बाद याद क्यों आयी जो तुम उन्हें अपनी शक्ल दिखाने आए हो, उनके जख्मों को हरा करने आए हो या कोई वसीयत अपने नाम कराने आए हो, जो अपनी शक्ल दिखाने आए हो।। मुझे फुसलाने आए हो शक्ल दिखाने आए हो... #शक्लदिखानेआएहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi