बारिश होते ही आती है याद मुझे मेरे यार की रिमझिम की बूंदे कह उठती नई कहानी प्यार की ! गरज गरज दिल तुझे पुकारे सुन सजनी दिलदार की खुशबू से महकी बगिया अब मेरे घर दरवार की ! भीग गया तेरा यौवन तो कसक उठ गई प्यार की आकर मुझसे लिपट बाबली ये घड़ी नहीं इंतजार की ! 💕🍨🍨🍫🍫🍧☕☕💓🍨🍨आजाओ #यारो बारिश का मजा लें 💓☕☕🍧#किस्सा सुनो🍧🍫#प्रेम और💕#आसक्ति💕 : एक बार राजा जनक जी एक साधू के साथ वन में घूमने गए ! अचानक किसी ने आके खबर दी कि महल में आग लग गई ! जनक जी ने सुना पर कोई हड़बड़ाहट किये बिना ही उसी चाल से चलने लगे ! साधू बोला महाराज अभी आता हूँ और फुल स्पीड में भाग गया ! राजा जनक महल पहुंचे तो सबसे पहले साधू से पूछ लिया कि महाराज आप इतनी जोर से क्यों भाग आये ! साधु बोले कि राजन आपने सुना ही नहीं महल में आग लगी थी !