Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुकून से खुद्दारी और मेहनत की दो रोटी बेहतर है फ


सुकून से खुद्दारी और मेहनत की दो रोटी बेहतर है 
फिर भी बड़े लोगो की चौखट पर दुम हिलाते हैं क्यों ये समझे नही हम
दहेज के पैसे लुटाते बाराती आए दुल्हन की चौखट पर  
पैरों के नीचे खून पसीने की कमाई और बाप ने मुंह घुमा ली क्यों ये समझे नही हम 

मोटी रकम और बहुत कुछ देता है अपनी लड़की देना वाला
फिर भी गैर की हाथों में हाथ देख डरता है क्यों ये समझे नही हम 
दिन भर अनाजों की बोरियां ढोता रहा जो शख्स
सो गया उसका परिवार भूखा क्यों ये समझे नही हम 

हर योजनाएं हैं तो बनती हैं गरीबों पिछड़ों के लिए 
फिर भी अमीर और अमीर हो रहा क्यों ये समझे नही हम 
शहर में शान्ति थी जब तक चुनाव की तारीखें नही aayin  थी 
अचानक जलने लगा शहर क्यों ये समझे नही हम

बचपन में मेरा जो दोस्त खाता था मेरे टिफिन से 
आज मेरे साथ भी नही खाता क्यों ये समझे नही हम 

ईश्वर जब ईर्ष्या, द्वेष, पाप, ये नकारात्मक सोच इतनी ही बुरी है 
फिर विकार ये सृजित ही किया क्यों ये समझे नही हम 
यूं तो समझदार समझता था मैं खुद को 
फिर भी अभी नासमझ  सा हूं क्यों ये समझे  नही हम 
 Part २ 
समझे नही हम 
Do subscribe me and follow me for more delightful quotes
#aksh 
#minewords 
#poetry 
#lines_of_heart 
#yourquotedidi

सुकून से खुद्दारी और मेहनत की दो रोटी बेहतर है 
फिर भी बड़े लोगो की चौखट पर दुम हिलाते हैं क्यों ये समझे नही हम
दहेज के पैसे लुटाते बाराती आए दुल्हन की चौखट पर  
पैरों के नीचे खून पसीने की कमाई और बाप ने मुंह घुमा ली क्यों ये समझे नही हम 

मोटी रकम और बहुत कुछ देता है अपनी लड़की देना वाला
फिर भी गैर की हाथों में हाथ देख डरता है क्यों ये समझे नही हम 
दिन भर अनाजों की बोरियां ढोता रहा जो शख्स
सो गया उसका परिवार भूखा क्यों ये समझे नही हम 

हर योजनाएं हैं तो बनती हैं गरीबों पिछड़ों के लिए 
फिर भी अमीर और अमीर हो रहा क्यों ये समझे नही हम 
शहर में शान्ति थी जब तक चुनाव की तारीखें नही aayin  थी 
अचानक जलने लगा शहर क्यों ये समझे नही हम

बचपन में मेरा जो दोस्त खाता था मेरे टिफिन से 
आज मेरे साथ भी नही खाता क्यों ये समझे नही हम 

ईश्वर जब ईर्ष्या, द्वेष, पाप, ये नकारात्मक सोच इतनी ही बुरी है 
फिर विकार ये सृजित ही किया क्यों ये समझे नही हम 
यूं तो समझदार समझता था मैं खुद को 
फिर भी अभी नासमझ  सा हूं क्यों ये समझे  नही हम 
 Part २ 
समझे नही हम 
Do subscribe me and follow me for more delightful quotes
#aksh 
#minewords 
#poetry 
#lines_of_heart 
#yourquotedidi
akshitojha7888

Akshit Ojha

New Creator