कुत्ता मिसाल बन रहा है वफादारी की इंसान कहानी लिख रहा है गद्दारी की। इंसान अक्ल में कई गुना बेहतर है फिर भी जाने क्यों रोना रोता है लाचारी की। जानवरों को सुकून है, जो वह दौलत से दूर हैं इंसान को तो चाह है दौलत से जुड़ी बीमारी की। ©Kamlesh Kandpal #Wfadari