Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चलने की कौशिक, लेकिन कदम भारी हैं। शांत र

White  चलने की कौशिक, 
लेकिन कदम भारी हैं।
 शांत रखने की कौशिक,
लेकिन दिमाग में  हलचल है।
बोलने की कौशिक, 
लेकिन  कंठ रुद्ध गया है।
आँसुओं को रोकने की कौशिक, 
लेकिन आँखे नहीं मानती हैं।
जिंदगी है ये कहाँ रुकती है, 
अपना हर रूप दिखती है ।
सुख की आशा में भागते हैं ,
लेकिन दुःख को कहाँ  कम कर पाते हैं

©Poonam  Ahlawat
  जिंदगी  के रूप

जिंदगी के रूप #विचार

162 Views