Nojoto: Largest Storytelling Platform

बदल जाओ हाँ फिर इक बार बदल जाओ तुम तुम्हे कह रहा ह

बदल जाओ हाँ फिर इक बार बदल जाओ
तुम तुम्हे कह रहा हूँ 
तुम जो इस रतनेश के शरीर मे हो
इक बार फिर बदल जाओ
बदल लो इस रतनेश को मार दो 
मार दो फिर एक बार 
जैसे पिछले वाले को मार चुके हो
फिर करो समझौता 
खुद से, खुद के विचारों, भावनाओं से
और जन्म दो फिर इक नए रतनेश को 
वो जिस रतनेश से तुझे मोहब्बत थी 
वो तो कब का मर चुका है 
इसे भी मर जाने दो ना यार 
क्या तुझे अब इस से भी मोहब्बत हो गयी है
नहीं मत कर, 
जाने कितनी बार तुझे अभी बदलना है
जाने कितनी बार हर नए रूप को मारना है
फिर वक़्त का ये इशारा है
फिर बदलना ही इक सहारा है
तब वजह कुछ दोस्तों के व्यवहार थे 
अब फिर कोई नई वजह है 
वजहें आती रहेंगी तू यू ही मरता रहेगा 
फिर क्यों तू सोचता हर वक़्त है 
वक़्त की बात समझ और बदल 
चाहे वो तेरी चाह हो या नहीं .. पर बदल 
बदल रतनेश फिर एक बार बदल
हाँ बदल फिर एक बार बदल #nojoto, #nojotoHindi #poem #hindinaama
बदल जाओ हाँ फिर इक बार बदल जाओ
तुम तुम्हे कह रहा हूँ 
तुम जो इस रतनेश के शरीर मे हो
इक बार फिर बदल जाओ
बदल लो इस रतनेश को मार दो 
मार दो फिर एक बार 
जैसे पिछले वाले को मार चुके हो
फिर करो समझौता 
खुद से, खुद के विचारों, भावनाओं से
और जन्म दो फिर इक नए रतनेश को 
वो जिस रतनेश से तुझे मोहब्बत थी 
वो तो कब का मर चुका है 
इसे भी मर जाने दो ना यार 
क्या तुझे अब इस से भी मोहब्बत हो गयी है
नहीं मत कर, 
जाने कितनी बार तुझे अभी बदलना है
जाने कितनी बार हर नए रूप को मारना है
फिर वक़्त का ये इशारा है
फिर बदलना ही इक सहारा है
तब वजह कुछ दोस्तों के व्यवहार थे 
अब फिर कोई नई वजह है 
वजहें आती रहेंगी तू यू ही मरता रहेगा 
फिर क्यों तू सोचता हर वक़्त है 
वक़्त की बात समझ और बदल 
चाहे वो तेरी चाह हो या नहीं .. पर बदल 
बदल रतनेश फिर एक बार बदल
हाँ बदल फिर एक बार बदल #nojoto, #nojotoHindi #poem #hindinaama