अजनबी से दोस्त बने, फिर बने प्रेमी, ये दिल की कैसी तार है तूने छेड़ी। पहले नैनौं से दिल में समाया, प्रेम गीत तूने गाया,मेरा दिल मुस्कराया। एसे कैसे तूने मेरा मन-भरमाया, फिर एक दिन हो गया तू नयनों से औजल, कर दिया इन्हे जल मग्न, बीते दिन-रैन न मिले चैन। हो गया दिल बेचैन, जहां से चले पहुंचे फिर वही, प्रेम तब्दील हो गया दोस्ती में, नजदीकीयां बदल गयी दूरियों में। आज दोस्ती ने भी रूख मोड़ लिया, और बदल दिया हमें अजनबियों में, पर फिर भी कुछ तो बाकी है जो आज भी जोड़ें हुआ हैं इन दो दिलों को।। #kbi #ajnabi #kbi #dost #kbi #bff #kbi #lovers & #other #times #just #strangers