Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना तुम मुझे जानते हो, और ना ही मै तुम्हे। ना देखा

ना तुम मुझे जानते हो,
और ना ही मै तुम्हे।
ना देखा है हमने कभी तुमको और ना ही तुमने हमें।
पर आज, बहुत कुछ कहना है मेरी जान,(×2)
तुम जहां भी हो ना बस रखना अपना ध्यान।
रखना अपना ध्यान तब तक,जब तक हम मिल नही जाते,
महफूज रखना अपने आप को जब तक 
मै और तुम मिलकर हम नही हो जाते।
ख्वाहिशें हैं कुछ मेरी,कुछ ख्वाब सजा कर बैठे हैं,(×2)
हाँ समझ लो शायद थोड़े पागल ही है।
जो तुम्हारे मिलने से पहले ही तुमसे दिल लगा कर बैठे है,
जब तुम आओ थकेहारे काम से, तो हम तुम्हे 
अपनी बाहों में पनाह दें,
गोद में सर हो तुम्हारा और हम बालों को सहला दें।
फिर अगली सुबह,हर रोज़ चाय की प्याली संग
खड़े हो सामने,
और एक मुस्कान से ही बिना कहे बहुत कुछ बता दें।(×2)
ना शिकवा हो कोई ना शिकायतें होंगी ,
बस तुम मै और वो चांदनी रातें होंगी।
साथ मिलकर लिखेंगे हम अपनी प्रेम कहानी,
फिर मशहूर इस जहान में हमारी हिकायतें होंगी।
बस कुछ इतने से ख्वाब हैं यार,
ये जिंदगी बेजार है फिलहाल,
तुम आओ तो,मिलकर फिर पूरे हो जाएं।
कुछ गम हमारे कुछ गम तुम्हारे बांटना,
जो मिलेंगे ये भी तो खत्म हो जाएं।

- Your unknown Better half❤️ For better reading ❤️👇
*********************
ना तुम मुझे जानते हो,
और ना ही मै तुम्हे।
ना देखा है हमने कभी तुमको और ना ही तुमने हमें।
पर आज, बहुत कुछ कहना है मेरी जान,(×2)
************************
तुम जहां भी हो ना बस रखना अपना ध्यान।
ना तुम मुझे जानते हो,
और ना ही मै तुम्हे।
ना देखा है हमने कभी तुमको और ना ही तुमने हमें।
पर आज, बहुत कुछ कहना है मेरी जान,(×2)
तुम जहां भी हो ना बस रखना अपना ध्यान।
रखना अपना ध्यान तब तक,जब तक हम मिल नही जाते,
महफूज रखना अपने आप को जब तक 
मै और तुम मिलकर हम नही हो जाते।
ख्वाहिशें हैं कुछ मेरी,कुछ ख्वाब सजा कर बैठे हैं,(×2)
हाँ समझ लो शायद थोड़े पागल ही है।
जो तुम्हारे मिलने से पहले ही तुमसे दिल लगा कर बैठे है,
जब तुम आओ थकेहारे काम से, तो हम तुम्हे 
अपनी बाहों में पनाह दें,
गोद में सर हो तुम्हारा और हम बालों को सहला दें।
फिर अगली सुबह,हर रोज़ चाय की प्याली संग
खड़े हो सामने,
और एक मुस्कान से ही बिना कहे बहुत कुछ बता दें।(×2)
ना शिकवा हो कोई ना शिकायतें होंगी ,
बस तुम मै और वो चांदनी रातें होंगी।
साथ मिलकर लिखेंगे हम अपनी प्रेम कहानी,
फिर मशहूर इस जहान में हमारी हिकायतें होंगी।
बस कुछ इतने से ख्वाब हैं यार,
ये जिंदगी बेजार है फिलहाल,
तुम आओ तो,मिलकर फिर पूरे हो जाएं।
कुछ गम हमारे कुछ गम तुम्हारे बांटना,
जो मिलेंगे ये भी तो खत्म हो जाएं।

- Your unknown Better half❤️ For better reading ❤️👇
*********************
ना तुम मुझे जानते हो,
और ना ही मै तुम्हे।
ना देखा है हमने कभी तुमको और ना ही तुमने हमें।
पर आज, बहुत कुछ कहना है मेरी जान,(×2)
************************
तुम जहां भी हो ना बस रखना अपना ध्यान।