महफ़िल याद करेगी हमें, हमारे चले जाने के बाद............ हम जैसा शायर आता है, यहां एक ज़माने के बाद........... अपना हाल बयां किया है, हमने अक्सर शायरियों में......... आखिर कौन मुस्कुराता है, यहां दिल टूट जाने के बाद........ ©Poet Maddy महफ़िल याद करेगी हमें, हमारे चले जाने के बाद............ #Gathering#Remember#Poet#Come#Express#Condition#Smile#BrokenHeart..........