Nojoto: Largest Storytelling Platform

श्री गणेशाय नमः .......ब्रम्हास्त्र...... ब्रम

श्री गणेशाय नमः 
   .......ब्रम्हास्त्र......
ब्रम्हास्त्र शीर्षक नाम से कुछ लेख मैं अंकित करता हूं जिसके
अंदर अलग अलग विषय को मैं लिखता हूं, कल दिनांक 09
Oct. को दो व्यक्तियों ने अपनी विद्वता प्रस्तुत किया कि ब्रम्हास्त्र
मतलब "विषाद योग मुक्ति" होता है। मैने श्लोक सहित उत्तर मांगा
तो व्यर्थ का प्रलाप मिला।
         अब वेद वर्णित ब्रम्हास्त्र की परिभाषा मैं दे रहा हूं।
              ब्रम्ह+अस्त्र=ब्रम्हास्त्र होता है       
            "ब्रह्मा जी के अमोघ अस्त्र को ब्रम्हास्त्र कहते हैं "
           इसका विषाद योग मुक्ति से कोई लेना देना नहीं है 
अगर इसके अलावा किसी विद्वान के पास कोई विशेष ज्ञान हो
तो मेरा ज्ञान वर्धन करें, मैं भी सार्वजनिक मंच पर कुछ भी लिखने
से पहले बिना पढ़े,जानें,सोचे, समझे, कुछ भी नहीं लिखता, खास 
तौर पर धर्म के बारे में, भूल मुझसे भी हो सकती है,अज्ञानी हूं,
विद्यार्थी हूं, एक ब्राम्हण होने के नाते गुरु शिष्य परंपरा, के माध्यम
से मैंने भी शिक्षा ग्रहण की है, और अभी भी विद्यार्थी ही हूं। 
        "जय श्री राम"

©R K Mishra " सूर्य "
  #ब्रम्हास्त्र  Rama Goswami # musical life ( srivastava ) Mrs Sharma Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन