गैरों से किये वादे निभा रही थी, और खुद से किये,वादों को भुला रही थी, मैं नही बदलने वाली किसी के लिए,,ये कहने वाली लड़की आज पल पल खुद को बदलती जा रही थी, खुद से किये वादों को शूली पर चढ़ा रही थी, और गैरो से किये वादों को पूरा करने की कोशिश में जीजान लगा रही थी। गलती उसकी नही थी,ये तो उसके खुद के मन की ही सोच थी वादा करो तो दिल से निभाओ, भले ही उसके खातिर खुद की खुशियां भूल जाओ ये उसके ऊपर,उसके मन की ही रोक टोक थी।। #wada rajveer