Nojoto: Largest Storytelling Platform

White उमर बीतने में वक्त कहां लगता है जनाब सांसे

White उमर बीतने में वक्त कहां लगता है जनाब 
सांसे का यकीन ही नहीं अगर किसी वक्त थम जाएं तो जिंदगी का क्या फायदा 
 छोटी सी तो जिंदगी है उसमें भी किसी से पूछ कर छुट्टी लेनी पड़ी तो क्या फायदा
खुद के लिए वक्त निकालने से पहले अगर हजार बार सोचना पड़े तो क्या फायदा 
अमीर होकर भी जो मदद के लिए यादों में गरीब निकले तो उस अमीरी क्या फायदा
 किसी और से अगर हम कंट्रोल होने लगे तो अपनी जिंदगी क्या फायदा 
जो खुल कर हमे हंसा न सके और जो रूठने पर मना ना सके उन दोस्तों का क्या फायदा 
जिन कंधों पर  सर रखकर सुकून से रो ना सके उन रिश्तो के होने का क्या फायदा 
सच्ची मोहब्बत में जो हद पार न कर सके उसे इश्क का क्या फायदा
प्यार होकर भी जो अपने प्यार का इजहार ना कर सके तो उस प्यार का क्या फायदा 
रिश्ते बना कर जो रिश्ता निभा ना सके उन रिश्तेदारों के होने का क्या फायदा
जो मुसीबत में भी अपनों के काम ना आए तो ऐसे अपनों के होने का क्या फायदा
जो अपनों के कभी कम ना आए उस दौलत का क्या फायदा
जो आंधी और तूफानो से हमें बचा ना सके उस छत का क्या फायदा
जो वक्त पर हमें आगाह कर जगा ना सका उन सपनों के होने का क्या फायदा
जो घर, घर को घर को स्वर्ग सा बना सके उस के आलीशान होने का क्या फायदा

©SmileyChait
  #good_evening_images  SHIVANSH UP WALA Priya keshri (Kaise कहे हमे कितनी मोह्हबत हैं) KrissWrites Abhidev - Arvind Semwal  Author Shivam kumar Mishra