तुम कहीं निकलो तो सही। थक जाओगे चलते चलते, छाँव का मिलेगा आसरा नहीं। मिलेगा सड़कों का जंजाल, मगर प्रकृति का नजारा नहीं। धूप-छाँव में धूप तो मिलेगी, मगर छाँव का सहारा नहीं। धरती में असंतुलन बढ़ेगा, नुकसान सिर्फ तुम्हारा नहीं। बेशक दौर सुनहरा चल रहा है, मगर भविष्य सुनहरा नहीं।। भविष्य सुनहरा नहीं!! #Aareyforest #NojotoHindi #nojoto