उम्मीदों से ही चलती है ये दुनिया.. वरना कितने सारे बच्चे आज कैंसर से लड़कर उम्मीद हार चुके होते.. उम्मीद वो किरण है.. जहा अंधेरे की एक छोटी सी भी परछाई हो.. वाहा उम्मीद की नई सुबह होती है.. मानते है हम.. आपको हमसे प्यार नहीं.. ये तो अलग बात है हम उम्मीद जहा रखते है.. वो हमारा साथ हुआ होते है.. हर कोई प्यार पाने के लिए थोड़ी करता है.. चरित्र की पन्ने पलट कर देखले ज़रा.. राधा कृष्ण भी एक दूजे से प्रेम करते है.. एक दुझे को पाने के लिए नहीं.. एक दूझे को अपने प्रेम के रास में खोने के लिए.. सच्चा प्यार कभी साथ नहीं मांगता.. वक़्त आनेपार साथ देही देता है. #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqhindi #hopeiseverything #hopeisvictory