Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी तेरे प्यार के तराने हम गुनगुनाने लग

पल्लव की डायरी
तेरे प्यार के तराने हम गुनगुनाने लगे
दिल के तार, सरगम गाने लगे
मचलता है जैसे भौरा फूल के लिये
तुझ से मिलने के लिये
 तन मन प्यार के उपवन बनाने लगे है
तेरी खुशबू से सराबोर कराने लगे
बहके नही है हम
मगर तेरे प्यार के नशे की जद में
अपना चैन गवाने लगे है
                                     प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #TereHaathMein तेरे प्यार के तराने गाने लगे है
#nojotohindi

#TereHaathMein तेरे प्यार के तराने गाने लगे है #nojotohindi #कविता

531 Views