Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिद्दत-ए-तिश्नगी न समझी तूने मेरी तड़प दिल की न समझ

शिद्दत-ए-तिश्नगी न समझी तूने मेरी
तड़प दिल की न समझी तूने मेरी

ये कैसा संगदिल प्यार था तेरा सनम
चेहरे की उदासी न समझी तूने मेरी

अश्कों का लबरेज़ दरिया छलक उठा
आँखों की ये नमी न समझी तूने मेरी

शिकायत है तुमसे बहुत, मेरे हमनवा
शाइरी मुहब्बत की न समझी तूने मेरी

इतनी उलझी तो न थी ज़िन्दगी मेरी
उलझी ज़िन्दगी न समझी तूने मेरी 🔹शाइरी मुहब्बत की न समझी तूने मेरी🔹

♥️ Challenge-573 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।
शिद्दत-ए-तिश्नगी न समझी तूने मेरी
तड़प दिल की न समझी तूने मेरी

ये कैसा संगदिल प्यार था तेरा सनम
चेहरे की उदासी न समझी तूने मेरी

अश्कों का लबरेज़ दरिया छलक उठा
आँखों की ये नमी न समझी तूने मेरी

शिकायत है तुमसे बहुत, मेरे हमनवा
शाइरी मुहब्बत की न समझी तूने मेरी

इतनी उलझी तो न थी ज़िन्दगी मेरी
उलझी ज़िन्दगी न समझी तूने मेरी 🔹शाइरी मुहब्बत की न समझी तूने मेरी🔹

♥️ Challenge-573 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए।