सुनो, मेरी उदासी तुम लौट जाओ... लेती जाओ अपने साथ मेरी बेचैन रातें, लेती जाओ आपने साथ एहसासों की बरसातें। उसकी यादें लेती जाओ, वो झूठी कसमें झूठे वादें लेती जाओ। सुनों, मेरी उदासी तुम लौट जाओ... ©mishasingh #suno_meri_udaasi nojoto #nojotohindi #nojotonews