White तुम शब्द मेरे, मैं अर्थ हूँ, तुम बिन मैं व्यर्थ हूँ, तुमसे मेरी दुनिया है,तुम बिन मैं कहाँ समर्थ हूँ, मेरे लफ़्ज़ों में भी तुम, तुम ही हो अल्फ़ाज़ मेरे, तुम से मेरी शाम रोशन है, तुम ही हो मेरे सवेरे, तुम्हारे बिन मैं क्या हूँ, जैसे बुझता हुआ दिया हूँ, तुम जो नहीं तो मै जैसे, उजड़ा सा आशियाँ हूँ, हर सुबह उठती हूँ, तेरे दीदार की तलब लेकर, रात आती है रोज, तेरे अहसास की झलक देकर, मेरा इश्क़, मेरे ज़ज़्बात, ख़्यालात पे हक़ तेरा है, मेरे दिल मेरे अहसास,मेरे हर ख्वाब पे हक़ तेरा है।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #तुमबिनमैंव्यर्थ #पूनमकीकलमसे #नोजोटोहिंदी अदनासा- हिंदी शायरी