Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूप मिले तो गुण नहीं , गुण मिले तो रूप नहीं,

रूप मिले तो गुण नहीं ,    
गुण मिले तो रूप नहीं,  
  दोनों अगर मिल जाए तो ,. 
वो साधारण स्वरूप नहीं। 

मीत मिले तो प्रीत नहीं ,
प्रीत मिले तो मीत नहीं ,
दोनों अगर मिल जाए तो,
वो साधारण सा प्रेम नहीं ।

सुर मिले तो ताल नहीं ,
ताल मिले तो सुर नहीं,
दोनों अगर मिल जाए तो ,
वो साधारण संगीत नहीं।

धन मिले तो कर्म नहीं,
कर्म मिले तो धन नहीं,
दोनों अगर मिल जाए तो ,
वो साधारण जीवन नहीं।

©kalpana srivastava #असाधारण

#SunSet
रूप मिले तो गुण नहीं ,    
गुण मिले तो रूप नहीं,  
  दोनों अगर मिल जाए तो ,. 
वो साधारण स्वरूप नहीं। 

मीत मिले तो प्रीत नहीं ,
प्रीत मिले तो मीत नहीं ,
दोनों अगर मिल जाए तो,
वो साधारण सा प्रेम नहीं ।

सुर मिले तो ताल नहीं ,
ताल मिले तो सुर नहीं,
दोनों अगर मिल जाए तो ,
वो साधारण संगीत नहीं।

धन मिले तो कर्म नहीं,
कर्म मिले तो धन नहीं,
दोनों अगर मिल जाए तो ,
वो साधारण जीवन नहीं।

©kalpana srivastava #असाधारण

#SunSet