Nojoto: Largest Storytelling Platform

लड़का होना आसान नही होता, एक लड़का होना जिम्मेदार

लड़का होना 

आसान नही होता, एक लड़का होना 
जिम्मेदारी के साथ साथ, सपने संजोए रखना
25 का होते ही,घर वालो के ताने सुनना
दिल टूट जाने पर,छुप छुप कर रोना 
फ़िर भी अपने अंदर, साहस का बीज बोना 
एक दिन जरूर कुछ होगा,सोचकर जीवन जीना
हँस हँस कर बाते करना,कीसी से कुछ ना कहना 
अपना दर्द छुपाकर, सबके साथ हंसना 
इसलिये कहता हूं -
आसान नही होता, एक लड़का होना 
✍️पौरुष आदित्य 
@pourush_aditya #alone #Love #प्यार #भरोसा #boy #लाइफ #Life #Good #post #Like
लड़का होना 

आसान नही होता, एक लड़का होना 
जिम्मेदारी के साथ साथ, सपने संजोए रखना
25 का होते ही,घर वालो के ताने सुनना
दिल टूट जाने पर,छुप छुप कर रोना 
फ़िर भी अपने अंदर, साहस का बीज बोना 
एक दिन जरूर कुछ होगा,सोचकर जीवन जीना
हँस हँस कर बाते करना,कीसी से कुछ ना कहना 
अपना दर्द छुपाकर, सबके साथ हंसना 
इसलिये कहता हूं -
आसान नही होता, एक लड़का होना 
✍️पौरुष आदित्य 
@pourush_aditya #alone #Love #प्यार #भरोसा #boy #लाइफ #Life #Good #post #Like