Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये होंट कुछ कहना चाहते हैं पर आंखो में समंदर हैं म

ये होंट कुछ कहना चाहते हैं
पर आंखो में समंदर हैं मौला

दिल अब सस्ते बिकते हैं 
मुझे बाज़ार की खबर हैं मौला

सर से पांव तक ताड़ते ये बच्चियों को भी
कैसी इनकी नज़र हैं मौला

पत्थर को क्यों पूजू मैं
जब तू मेरे अंदर हैं मौला

तुझसे यहां कोई नहीं डरता 
अब तो सिर्फ इंसानों से डर हैं मौला

पंछी आज़ाद इंसान कैद
ये कुदरत का कहर हैं मौला

लोगों ने तुझे ही बांट दिया 
अब तू बता तू किधर हैं मौला!! (Akshh) #Shayari #Shayar #Nazm #thoughts #ankahealfaaz #molaa #sachai
ये होंट कुछ कहना चाहते हैं
पर आंखो में समंदर हैं मौला

दिल अब सस्ते बिकते हैं 
मुझे बाज़ार की खबर हैं मौला

सर से पांव तक ताड़ते ये बच्चियों को भी
कैसी इनकी नज़र हैं मौला

पत्थर को क्यों पूजू मैं
जब तू मेरे अंदर हैं मौला

तुझसे यहां कोई नहीं डरता 
अब तो सिर्फ इंसानों से डर हैं मौला

पंछी आज़ाद इंसान कैद
ये कुदरत का कहर हैं मौला

लोगों ने तुझे ही बांट दिया 
अब तू बता तू किधर हैं मौला!! (Akshh) #Shayari #Shayar #Nazm #thoughts #ankahealfaaz #molaa #sachai
akshh1617259932968

Akshh

New Creator