लड़की जब पैदा है होती ,मां बाप है आंसू बहाते जाना तब जब बड़ी हुई, क्यों वह शोर मचाते बेटी तो है जान से प्यारी है ,शान बाबुल के घर की लेकिन जब हो विदाई योग्य ,तब ही समस्या पनपती दान दहेज के लोभी हैं ,मुंह भर के बोली लगाते जितना बड़ा हो लड़के का ओहदा ,उतना मूल्य बढ़ाते मां बाप पेट काट काट कर, जमा करें पाई पाई अपनी हिम्मत से ज्यादा करें, फिर भी इज्जत ना पाई ससुराल में जाकर भी लड़की में , सौ सौ नुकस निकाले बेचारा बाप क्या करें, भाई भी आंसू छुपा ले बंद करो यह बेटे की बोली, अब तो जाग जाओ अपने आप को बेचने पर ,अब तो पाबंदी लगाओ कलेजे का टुकड़ा दे दिया जिसने ,और क्या उससे चाहो ढकियानूसी रिवाजों से ,अब तो पीछा छुड़ा लो ©Anita Mishra #Dahej #girlpower #nojotonews #mnkibaat Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" antima jain