Nojoto: Largest Storytelling Platform

*महिलायें सिर्फ शक्ल और ज़िस्म से ही* *खूबसूरत न


*महिलायें  सिर्फ शक्ल और ज़िस्म से ही*
 *खूबसूरत नहीं होती,,*
*बल्कि वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,।*
*क्योंकि प्यार में ठुकराने के बाद भी...* 
*किसी लड़के पर तेजाब नहीं फेंकती !* 
*उनकी वज़ह से कोई लड़का* 
*दहेज़ में प्रताड़ित हो कर फांसी नहीं लगाता !*
*वो इसलिए भी खूबरसूरत होती हैं,,*
*कि उनकी वजह से किसी लड़के को* 
*रास्ता नही बदलना पड़ता!* 
*वो राह चलते लड़को पर* 
*अभद्र टिप्पड़ियां नही करती!* 
*वो इसलिए भी खूबसूरत होती हैं,,* 
*कि देर से घर आने वाले पति पर* 
*शक नही करती,,*
*बल्कि फ़िक्र करती है!* 
*वो छोटी छोटी बातों पर* 
*गुस्सा नही होती,* 
*सामान नही पटकती,* 
*हाथ नही उठाती,*
*बल्कि पार्टनर को समझाने की,*
*भरपूर कोशिश करती हैं !*
*वो जुर्म सह कर भी* 
*रिश्ते इसलिए निभा जाती हैं,,*
*क्योंकि वो अपने बूढ़े माँ बाप का* 
*दिल नही तोड़ना चाहती !* 
*वो हालात से समझौता* 
*इसलिए भी कर जाती हैं,* 
*क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के* 
*उज्ज्वल भविष्य की फ़िक्र होती है !* 
*वो रिश्तों में जीना चाहती हैं !* 
*रिश्ते निभाना चाहती हैं !* 
*रिश्तों को अपनाना चाहती हैं!*
*दिलों को जीतना चाहती हैं !* 
*प्यार पाना चाहती हैं !* 
*प्यार देना चाहती हैं !.*
*हमसफ़र, हमकदम बनाना चाहती हैं!!*

*आज महिला दिवस पर सम्पूर्ण*  
 *मातृशक्ति को कोटि कोटि प्रणाम* 
 *शुभकामनायें .🙏*

©Mayank Jain
  #international_womens_day