Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं इक पुराने किले सा तुम उभरती नई दरार सी हो अक़्स

मैं इक पुराने किले सा
तुम उभरती नई दरार सी
हो अक़्स मेरा ही
तुली हो तबाह करने मुझी को
किसी उस्ताद ने
कच्ची ईंटे लगा दी है मेरी नींव में
धंसने लगा हूँ ज़मी के भीतर
दरक गया हूँ बीचों बीच से
माना के हो गया हूँ कमज़ोर
बुला लो किसी अच्छे उस्ताद को
कर दे मरम्मत मेरी दिवार की
के डर लगता है उभरती हुई दरार से
डर लगता है ख़ुद के ही अक़्स से
मेरी अपनी कमज़ोर ईंटे भी क्या करें
उस्ताद ही नहीं चाहता मुकम्मक होना मेरा
एक चमकती रौशनी आर-पार हो जाती है दरार से
के अब राब्ता हो गया है रौशनी से ! #nojotohindi #nojoto
मैं इक पुराने किले सा
तुम उभरती नई दरार सी
हो अक़्स मेरा ही
तुली हो तबाह करने मुझी को
किसी उस्ताद ने
कच्ची ईंटे लगा दी है मेरी नींव में
धंसने लगा हूँ ज़मी के भीतर
दरक गया हूँ बीचों बीच से
माना के हो गया हूँ कमज़ोर
बुला लो किसी अच्छे उस्ताद को
कर दे मरम्मत मेरी दिवार की
के डर लगता है उभरती हुई दरार से
डर लगता है ख़ुद के ही अक़्स से
मेरी अपनी कमज़ोर ईंटे भी क्या करें
उस्ताद ही नहीं चाहता मुकम्मक होना मेरा
एक चमकती रौशनी आर-पार हो जाती है दरार से
के अब राब्ता हो गया है रौशनी से ! #nojotohindi #nojoto