मेरी वो दोस्त सबसे खास है, दूर होकर भी हम पास है । मेरी कमी वो बखूबी पहचानती है, मेरे उदास होने पर मुझे हँसाती है । कभी बहन, तो कभी भाई बन जाती है, मेरी वो दोस्त मेरी पहचान बन जाती है । छोटी-छोटी बात एक दूजे को बताते है, मिलकर हम उसके प्रेमी को सताते है । ये बात देख सब चकराते है, हम सिर्फ दोस्त है यह बात मानने से कतराते है । पर, जी हाँ, हम सिर्फ दोस्त है, यह बात निडर सबको बताते है । मेरी वो दोस्त प्यारी, सबसे खास है, इस बात से वो पगली अब तक अनजान है ।। "जी हाँ, हम सिर्फ दोस्त है " मेरी वो दोस्त सबसे खास है, दूर होकर भी हम पास है । मेरी कमी वो बखूबी पहचानती है, मेरे उदास होने पर मुझे हँसाती है ।