चश्मक दे रहीं हैं उनकी बेवफ़ाई का सबूत दिल फिर भी ये मानने को तैयार नहीं ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "चश्मक" "chashmak" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आँखों का इशारा, संकेत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है wink, misunderstanding. अब तक आप अपनी रचनाओं संकेत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द चश्मक का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- यूँ मिरे दिल से खेलती है बहार जैसे तारों की दिल नशीं चश्मक