Nojoto: Largest Storytelling Platform

One true story in the form of poems Chapter- 20

One true story in the form of poems 
Chapter- 20
               "Aanya in Indian Attire" 

जो हमें जानते थे
वो हमारी story का हिस्सा होना फक्र मानते थे
उन्होने हमें "हम" का नाम दिया था
तुम और मैं को हमारे चाहने वालों ने भी एक मान लिया था

"हम" पर लिखी कविता-"Hम" का ही locket V-Day की शान बना था
तेरी मेरी कहानी पर मुझे अभिमान बड़ा था
तुझे छु कर जब भी निकलता था, मैं पिघलता था
तू कहीं कभी खो ना जाए इस बात से दिल डरता था

मेरे ख्वाबों की Aanya से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहे थे तुम
मेरी नज़रों से वो छवि तुम्हारी कभी ना हो पाएगी गुम
अरे वही, जब पहली बार लहंगा-blouse पहन तुम मेरे सामने आए थे
सौंदर्य की पराकाष्ठा क्या होती है उस दिन हम समझ पाए थे..

उन दिनों हम मिल ना पाते थे
जब तुम अपने पास वाले घर, शादी के function में जाते थे
रोज़ हो तैयार तुम उनके घर के चक्कर काट आते थे
और हम यहाँ- यह सोच की सब तुम्हे निहारते होंगे जल-भुन जाते थे
समीक्षा का तुम्हारे समय आ गया था
रातों में जाग महनत करना हमें हमारे साथ का मतलब समझा गया था.. One thing was reaching to its conclusion & the other was beginning. Valentines day was again special and this time as they became हम in front of everyone so a locket of "Hम" was presented. Navneet got unbelievably surprised with the beauty of Aanya in the Indian attire. He was jealous too as others was going to see her. She was looking more beautiful than anyone ever would have been or will be in this universe and that's why Navneet clicked that image of her in his heart and mind for forever. The next step was "समीक्षा" and it was important to cross that with proper hard work and determination.

Your comments are mine fruits of hard work.

#nanowrimo18 #yqdidi #yqhindi #lovestory #yqbaba #हम #girl #vineetvicky
One true story in the form of poems 
Chapter- 20
               "Aanya in Indian Attire" 

जो हमें जानते थे
वो हमारी story का हिस्सा होना फक्र मानते थे
उन्होने हमें "हम" का नाम दिया था
तुम और मैं को हमारे चाहने वालों ने भी एक मान लिया था

"हम" पर लिखी कविता-"Hम" का ही locket V-Day की शान बना था
तेरी मेरी कहानी पर मुझे अभिमान बड़ा था
तुझे छु कर जब भी निकलता था, मैं पिघलता था
तू कहीं कभी खो ना जाए इस बात से दिल डरता था

मेरे ख्वाबों की Aanya से भी ज्यादा खूबसूरत लग रहे थे तुम
मेरी नज़रों से वो छवि तुम्हारी कभी ना हो पाएगी गुम
अरे वही, जब पहली बार लहंगा-blouse पहन तुम मेरे सामने आए थे
सौंदर्य की पराकाष्ठा क्या होती है उस दिन हम समझ पाए थे..

उन दिनों हम मिल ना पाते थे
जब तुम अपने पास वाले घर, शादी के function में जाते थे
रोज़ हो तैयार तुम उनके घर के चक्कर काट आते थे
और हम यहाँ- यह सोच की सब तुम्हे निहारते होंगे जल-भुन जाते थे
समीक्षा का तुम्हारे समय आ गया था
रातों में जाग महनत करना हमें हमारे साथ का मतलब समझा गया था.. One thing was reaching to its conclusion & the other was beginning. Valentines day was again special and this time as they became हम in front of everyone so a locket of "Hम" was presented. Navneet got unbelievably surprised with the beauty of Aanya in the Indian attire. He was jealous too as others was going to see her. She was looking more beautiful than anyone ever would have been or will be in this universe and that's why Navneet clicked that image of her in his heart and mind for forever. The next step was "समीक्षा" and it was important to cross that with proper hard work and determination.

Your comments are mine fruits of hard work.

#nanowrimo18 #yqdidi #yqhindi #lovestory #yqbaba #हम #girl #vineetvicky