अब में कुछ ना कहूंगी दर्द देने का इरादा है तुम्हे इसलिए बार बार दर्द देते आए हो अब मेरी प्यार की परीक्षा है तेरी इस प्यार की नफ़रत के लिए अब हमे ये दर्द भी मंजूर है तुम्हें एक बात समझना है जितना दर्द दे सकते हो जितना नफ़रत करना है भरपूर कोशिश करना, आपकी नफ़रत की जीत होती है या मेरी सच्ची प्यार की ये सवाल का जवाब में हम उस कल चक्र को ही दूंगी उस काल चक्र ने हमे क्यों मिलाया है ये तो ना में बता सकती हूं या आप हम क्यों मिले,और क्यों बिछड़े.. और मिले..और फिर क्यों अब दूर हो गए.. ये तो सिर्फ हम दोनों का समय ही बताएगा. #yqbaba #yqdidi #yqtales #urduhindi #yqlove #myfeelingsforyou #onlyforyou #kyounbarbarhartkarterahateho