Nojoto: Largest Storytelling Platform

होठो पे ज़रा खामोशी तो लिये होते ये पैगाम लाने से

होठो पे ज़रा खामोशी तो लिये होते ये पैगाम लाने से पहले।


थोड़ा तो मुस्कुरा देते मेरी जिंदगी का फैसला सुनाने से पहले।


दर्द कम होता अगर तुमने बे गैरत आंखो मे अश्क भरे होते।


हम तो खुद ही फना हो जाते तुम्हारे खंजर चलाने से पहले।

💘💘💘
शादाब अहमद #notojoto
#शादाब_अहमद।
#शायरी
#shayri
#singing_India_studio
होठो पे ज़रा खामोशी तो लिये होते ये पैगाम लाने से पहले।


थोड़ा तो मुस्कुरा देते मेरी जिंदगी का फैसला सुनाने से पहले।


दर्द कम होता अगर तुमने बे गैरत आंखो मे अश्क भरे होते।


हम तो खुद ही फना हो जाते तुम्हारे खंजर चलाने से पहले।

💘💘💘
शादाब अहमद #notojoto
#शादाब_अहमद।
#शायरी
#shayri
#singing_India_studio