है बहुत दूर अब भी.... हौसले फिर भी हमारे कम ना हुए लाख मुश्किलों का सामना, करते हैं हम.... खामोश होकर लगन से, अपना काम हम करते गए मेहनत हमारी इक दिन, रंग लाएगी जरूर.... इरादे हमारे सुदृढ होते गए 🙏पोस्ट को हाईलाइट जरूर करें🙏 सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 आपके अल्फ़ाज़ शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻 सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗 पंक्तियों की बाध्यता नहीं है.