"चीज़ जिसे दिल कहते हैं, भूल गए हैं रखकर कहीं" -गुलज़ार साहब बिना जिनके जीना मुश्किल था,जज्बात सारे गुम हो गए कहीं , जी कहता है हम भी एक पल को खो जाएँ वहीं, जहाँ कहने को खुद का हो आसमां, बैठने को हो खुद की जमीं , हर चेहरे पर मुस्कान हो बिखरी ,किसी की आँखों में ना हो नमी ।। -अंशुला ठाकुर #Vo_chiz_jise_dil_kehte #gulzar_poetry #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi #anshulathakur #truequotes #feelings #dil #jazbaat