ज़रूरी नहीं कि समुद्रमंथन से अक्सर रत्न मिले ही मिले! लेकिन, उसमें से उठते बवंडर परेशान करते ज़रूर हैं। बातें हैं, हर बात समझमें आए न आए लेकिन... नाराज़ लहरों का बवंडर किनारों पे अपना निशान कायम करते ज़रूर हैं। ~Damyanti Ashani #समुद्रमंथन #रत्न