तेरी यादों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसा लगता है ये इश्क़ की ही बीमारी है। तुमसे मिलने को मेरा दिल बेक़रार है। मेरी साँसों को भी अब आस तुम्हारी है। एक दौर था वो जब हम साथ में खुश थे। उन लम्हों की कशिश की ही ये ख़ुमारी है। कभी तुमसे मुलाकात में दिन गुजरता था। अब तो तुम्हारी यादों का सिलसिला जारी है। ♥️ Challenge-741 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।