मेरे देश का वो पहरेदार है, देश की माटी से ही उसे अटूट प्यार है। देशवासियों की रक्षा की खातिर, सरहद पर खड़ा रहता तैयार है। देश पर आंच ना आने देता, देश पर कर देता खुद को कुर्बान है। बदन पर वर्दी हो या कफन तिरंगा हो प्यारा, यही होता अरमान है। हर वीर के दिल में बसता देश प्रेम, देश में ही बसती उनकी जान है। भुला देता देश की खातिर, घर- परिवार कर देता, सब बलिदान है। दुश्मन आंख उठाये तो मुंह तोड़ जवाब देता, उसी से सुरक्षित आवाम है। सरहद पर तैनात रखवालों को, मेरे देश के पहरेदारों को मेरा सलाम है। #Contest13 (Hindi/उर्दू) 💌प्रिय लेखक एवं लेखिकाओं, कृपया अपने अद्भुत विचारों को कलमबद्ध कर अपनी लेखनी से चार चांँद लगा दें। 🎀 उपर्युक्त विषय को अपनी रचना में अवश्य सम्मिलित करें 🎀 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें,