ऐसा तो नहीं वो मोहब्बत नहीं करते, मगर ये भी सच है हमसे नहीं करते........ हम इज़हार तो करना चाहते हैं उनसे, मगर हम उनके इंकार से ही हैं डरते........ दिन में ख्वाब आते हैं हमको उनके, रातों में महज़ उनका खयाल रहता है....... इक रोज़ आएंगे वो हमसे भी मिलने, ज़हन में हमारे यही सवाल रहता है.......... हम तो ये चाहते हैं कि कोई जाकर, ये दास्तान-ए-मोहब्बत सुना दे उनको....... बस खुश रखना सदा ऐ खुदा उनको, जान से ज्यादा चाहते हैं हम जिनको......... ©Poet Maddy ऐसा तो नहीं वो मोहब्बत नहीं करते, मगर ये भी सच है हमसे नहीं करते........ #Love#True#Express#Afraid#Dream#Meet#Question#LoveStory#Happy#Life........