Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़ज़ल - फरेबी दुनिया यूंँ मोहब्बत की बातें कर, वक

ग़ज़ल - फरेबी दुनिया

यूंँ मोहब्बत की बातें कर, वक्त ज़ाया मत करो।
मीठी छुरी गले लगा ख़ुद का सफाया मत करो।

यूंँ तो सभी यहांँ मुक्कमल इश्क़ की बातें करते हैं,
ये महज़ इक छलावा है इस पर यकीं मत करो।

मोहब्बत तुमसे नहीं ये तेरी रकीबी से करते हैं।
इस फरेबी दुनिया से यूंँ दिल्लगी मत करो।

है अगर ईश्क का खुमार तुम्हारे सर चढ़ा।
क़दम पीछे हटा लो, ख़ुद को तबाह मत करो।

यूंँ मोहब्बत की बातें कर, वक्त ज़ाया मत करो।
मीठी छुरी गले लगा ख़ुद का सफाया मत करो। #फरेबी_दुनिया 
#फरेबी_इश्क़ 
#वक्त 
#वक्त_वक्त_की_बात 
#hkkhindipoetry #ग़ज़ल_मन #शेर_मन
ग़ज़ल - फरेबी दुनिया

यूंँ मोहब्बत की बातें कर, वक्त ज़ाया मत करो।
मीठी छुरी गले लगा ख़ुद का सफाया मत करो।

यूंँ तो सभी यहांँ मुक्कमल इश्क़ की बातें करते हैं,
ये महज़ इक छलावा है इस पर यकीं मत करो।

मोहब्बत तुमसे नहीं ये तेरी रकीबी से करते हैं।
इस फरेबी दुनिया से यूंँ दिल्लगी मत करो।

है अगर ईश्क का खुमार तुम्हारे सर चढ़ा।
क़दम पीछे हटा लो, ख़ुद को तबाह मत करो।

यूंँ मोहब्बत की बातें कर, वक्त ज़ाया मत करो।
मीठी छुरी गले लगा ख़ुद का सफाया मत करो। #फरेबी_दुनिया 
#फरेबी_इश्क़ 
#वक्त 
#वक्त_वक्त_की_बात 
#hkkhindipoetry #ग़ज़ल_मन #शेर_मन