Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर आप लाइफ में सब कुछ खो के हार मान के बैठे Amita

अगर आप लाइफ में सब कुछ खो के हार मान के बैठे Amitabh Bachchan के बारे में जान लो जब इतना बड़ा करोड़ पति इंसान आसाम से गिर जमीन से फिर उड़ के फिर आसाम के बुलादी पे जा सकता है तो आप भी जा सकते है बस जरूरत है तो थोड़े सी ताकत है फिर से खड़े हो जाओ फिर से काम पे लग जाओ और वैसे है काम शुरू करो जिस आपने उसे काम को पहली बार किया था उतनी ही मेहनत और ईमानदारी करो जितनी पहले दिन किया था। उन सब गलतियों को अपनी ताकत बनाओ जिन गलती के कारण आप जमीन पे आ गिरे दोबारा वो गलती नही करना जिसने आप आज जमीन पे आ के गिर गिरे हो उठा लग जाओ काम पे दिन हो रात हो धूप हो छाव हो सुबह हो शाम हो गर्मी हो या सर्दी हो फिर चाहे कितनी भी तेज बारिश अंधी हो क्यू की ये सब चीजें उतनी तकलीफ नहीं दे सकती जितनी तकलीफ आप को अपने बुरे वक्त ने दी है।थकना नही हारना नही अब आप का बस एक ही लक्ष्य है जीवन में फिर से सिर उठा के जीना....
karma 11:11

©rahul gawali
  #motivatation #self_confidence 
#positive_vibes 
#positivemind #positivetalkquotes #positivelife