बहन भाई के प्यार का होता भैयादूज त्यौहार। बहन के लिए भैया ही उसका होता है संसार।। कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि है आई। बहन भाई के लिए आज थैले में खुशियां लाई।। दु:ख ना आए कभी बहन पे भाई का है अधिकार। भाई बहन के प्यार का होता भैयादूज त्यौहार।।1।। गाय के गोबर से बहना सुंदर सा चौक सजाती है। लगाके आसन भैया को उस आसान पे बैठाती है।। ये पावन रिश्ता बहन- भाई का होता है वफ़ादार। भाई बहन के प्यार का होता भैयादूज त्यौहार।। 2।। थाली में फल-फूल मिठाई चावल रोली लेकर आई। भैया के आंगन में देखो कितनी सारी खुशियां छाईं।। जब भी विपदा आए बहन पर सदा भैया है तैयार। भाई बहन के प्यार का होता भैयादूज त्यौहार।। 3।। - कुमार आदित्य यदुवंशी ✍️ ©Aditya Yadav #BhaiDooj2024